Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीजबलपुर में हुई मतगणना की मॉकड्रिल, रिटर्निंग अधिकारी अनय द्विवेदी ने तैयारियों...

जबलपुर में हुई मतगणना की मॉकड्रिल, रिटर्निंग अधिकारी अनय द्विवेदी ने तैयारियों का लिया जायजा

जबलपुर (लोकराग)। जबलपुर लोकसभा चुनाव की मतगणना की मॉकड्रिल आज सुबह जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय स्थित काउंटिंग सेंटर में संपन्न हुई। मतगणना की मॉकड्रिल विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में की गई।

मॉकड्रिल में सभी गणना सहायक, गणना सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर, टेबुलेशन के लिये नियुक्त स्टाफ एवं आठों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ शामिल हुये। मॉकड्रिल का जबलपुर संसदीय निर्वाचन के रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अनय द्विवेदी ने जायजा लिया।

उन्होंने प्रत्येक गणना कक्ष में जाकर मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह भी मौजूद थीं।

4 जून की सुबह होगा अंतिम रेण्डमाइजेशन

लोकसभा चुनाव के तय कार्यक्रम के मुताबिक जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए नियुक्त गणना कर्मियों के दूसरे दौर का रेण्डमाइजेशन आज सोमवार की सुबह 9 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुआ। दूसरे दौर के रेण्डमाइजेशन में गणना कर्मियों के साथ-साथ माइक्रो आब्जर्वर्स का भी रेण्डमाइजेशन किया गया और उन्हें भी विधानसभा क्षेत्र आबंटित किये गये।

रेण्डमाइजेशन का कार्य निर्वाचन आयोग के गणना प्रेक्षकों प्रांजल यादव, एडी जोशी एवं एमके जोशी की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी अनय द्विवेदी, आठों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे। रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला ने निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर सीईएमएस से संपन्न कराई।

गणना कर्मियों और माइक्रो आब्जर्वर्स का अंतिम दौर का रेण्डमाइजेशन मतगणना के दिन कल 4 जून की सुबह 5 बजे गणना प्रेक्षकों की मौजूदगी में होगा। तीसरे और अंतिम रेण्डमाइजेशन में गणना कर्मियों और माइक्रो आब्जर्वर्स को गणना टेबल आबंटित की जायेंगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर