शाओमी ने एमआई सीरीज के अंतर्गत एमआई 10 और 10 प्रो 5जी स्मार्टफोन लांच कर दिये हैं। शाओमी ने एमआई 10 के तीन वेरिएंट 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम एवं 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम एवं 256 जीबी स्टोरेज के साथ बाजार में उतारे हैं। इसी तरह 10 प्रो 5जी के भी तीन वेरिएंट 8 जीबी रैम एवं 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम एवं 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम एवं 512 जीबी स्टोरेज के साथ बाज़ार में उतारे हैं। भारत में इनकी बिक्री कब से की जाएगी, कंपनी ने अभी इसका खुलासा नहीं किया है।
शाओमी एमआई 10 में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। इसमें कंपनी का एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इस स्मार्टफोन के रियर में चार कैमरे दिये गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, साथ ही 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर दिये गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल-मोड 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें 4780 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 30 वॉट वायर और वायरलैस फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
शाओमी एमआई 10 प्रो 5जी में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। इसमें कंपनी का एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में चार कैमरे दिये है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, इसके साथ ही 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें डुअल-मोड 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 50 वॉट वायर चार्जिंग, 30 वॉट वायरलैस चार्जिंग और 10 वॉट रिवर्स वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करती है।