Monday, July 1, 2024
Homeटॉप न्यूजकुवैत आग हादसाः विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने की कुवैती विदेश मंत्री...

कुवैत आग हादसाः विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने की कुवैती विदेश मंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली (हि.स.)। आग की घटना के बाद कुवैत यात्रा पर गए विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने गुरुवार को वहां के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याहया से मुलाकात की। कुवैत के विदेश मंत्री ने कीर्तिवर्धन सिंह से हादसे पर दुख जताते हुए सभी प्रकार से मदद का आश्वासन दिया। आग लगने की घटना में 40 से अधिक भारतीयों की मौत हुई थी।

कुवैत में भारतीय दूतावास के अनुसार याह्या ने दुखद घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने चिकित्सा देखभाल, मृतकों के पार्थिव शरीर की शीघ्र स्वदेश वापसी और घटना की जांच सहित पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। राज्य मंत्री ने कुवैत के सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना की।

इससे पहले कीर्तिवर्धन ने कुवैत में मुबारक अल कबीर अस्पताल का दौरा किया, जहां 7 घायल भारतीय उपचाराधीन हैं। राज्य मंत्री ने उनका हालचाल जाना और उन्हें भारत सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने भारतीयों की अच्छी देखभाल करने के लिए अस्पताल अधिकारियों, डॉक्टरों और नर्सों की भी सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के बाद कुवैत पहुंचे कीर्तिवर्धन सिंह कल आग लगने की घटना में घायल भारतीयों का हालचाल जानने के लिए तुरंत जाबेर अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने अस्पताल में भर्ती 6 घायलों से मुलाकात की। वे सभी सुरक्षित हैं। मंत्री इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के शवों की शीघ्र स्वदेश वापसी की निगरानी करने और घायल हुए लोगों से मिलने के लिए कुवैत पहुंचे हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कल आग की घटना पर कुवैती विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बात की थी। उन्हें इस संबंध में कुवैती अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों से अवगत कराया गया और आश्वासन दिया गया कि घटना की पूरी जांच की जायेगी और जिम्मेदारी तय की जायेगी। विदेश मंत्री जयशंकर ने जान गंवाने वाले लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश वापस लाने का आग्रह किया। याह्या ने इस बात पर जोर दिया कि घायलों को अपेक्षित चिकित्सा सुविधा मिल रही है।

प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास पर कुवैत में आग त्रासदी पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें विभिन्न पक्षों तथा ताजा हालात पर चर्चा की गई।

टॉप हेडलाइंस

बोलो… बोलो ना: सुमन सुरभि

सुमन सुरभि हाँ,धीरे-धीरे पूरे होते जा रहे हो तुमसारे राज दिल के एक-एक करके खोलते जा रहे हो तुम,बिना किसी लाग लपेट के,बिना किसी दुराव...

एमपी में अगले 5 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जिलों में हो सकती है...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 24 से 48 घंटे में...

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की, रोहित...

नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार देर रात आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की...

कमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपये तक हुआ सस्ता, नई दरें आज से लागू

नई दिल्ली (हि.स.)। जुलाई अपने साथ कई बदलाव लेकर आई है। महीने के पहले दिन महंगाई के मोर्चे से राहत देने वाली खुशखबरी है।...

नव नियुक्त थल सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने संभाला कार्यभार, कहा- सेना हर चुनौती का...

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय थल सेना के नवनियुक्त प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज औपचारिक तौर पर कार्यभार संभाल लिया। 30 जून को ही...

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस...

देश के 30वें थल सेना प्रमुख बने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, संभाला कार्यभार

नई दिल्ली (हि.स.)। देश के 30वें सेना प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को कार्य भार संभाल लिया। उन्होंने चार...

सेवानिवृत्त हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे चार दशकों से अधिक की राष्ट्र सेवा के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके...

ATPS की विद्युत यूनिट का स्थापना के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बनाया सतत 300 दिन...

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ने 210 मेगावाट स्थापित...