नई दिल्ली (हि.स.)। कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। पेट्रोल के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 3.02 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी बिक्री कर (केएसटी) में संशोधन होने के बाद हुई है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा शनिवार,15 जून को जारी अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल पर कर्नाटक बिक्री कर (केएसटी) 25.92 फीसदी से बढ़ाकर 29.84 फीसदी और डीजल पर 14.3 फीसदी से बढ़ाकर 18.4 फीसदी कर दिया गया है। पेट्रोल और डीजल पर केएसटी में इजाफे के बाद बेंगलुरु में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: करीब 3 रुपये और 3.02 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी।
अखिल कर्नाटक पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर कर्नाटक बिक्री कर (केएसटी) के इजाफा के बाद बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 102.85 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि डीजल की कीमत 88.93 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। फिलहाल बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
उल्लेखनीय है कि देश के अन्य शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। भोपाल में पेट्रोल 106.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर है।