Sunday, December 22, 2024
Homeखेल18वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सुब्बैया नल्लमुथु को 'वी. शांताराम लाइफटाइम...

18वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सुब्बैया नल्लमुथु को ‘वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’

18वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (एमआईएफएफ) की शनिवार को भव्य रूप से शुरुआत हुई जिसमें नेता-अभिनेता समेत कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया। फिल्म जगत से दिव्या दत्ता, रणदीप हुड्डा, दिव्येंदु शर्मा और अविनाश त्रिपाठी समेत अन्य हस्तियां उपस्थित थी। इस दौरान सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने वन्यजीव पर आधारित प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुब्बैया नल्लमुथु को बहुप्रतीक्षित वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की।

डॉ. एल. मुरुगन ने एनएफडीसी परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मैं इस बार प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिए श्री नल्लमुथु को बधाई देता हूं। वन्यजीव फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव में सुब्बैया नल्लमुथु को यह पुरस्कार प्रदान करेगा।”

सुब्बैया ने वन्यजीव पर आधारित फिल्मों के निर्माण में असाधारण योगदान दिया है। जिससे उन्हें पूरे विश्व में सराहना मिली है। वे भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व छात्र हैं। नल्लामुथु ने पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। वे जैक्सन होल वाइल्डलाइफ फिल्म उत्सव के नियमित जूरी सदस्य हैं और उन्होंने भारतीय पैनोरमा फिल्म उत्सव (2021) के जूरी अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।

बहुप्रतीष्ठित 18वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन नेशनल ज्योग्राफी की डॉक्यूमेंट्री बिलियनमॉली- एंड ऑटर लव स्टोरी से होगा। फिल्म मुंबई सहित दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई तथा पुणे में एक साथ दिखाई जाएगी। फिल्म फेस्टिवल में एनएफडीसी-एनएफएआई लोकेशन पर आधिकारिक रूप से चुनी गई फिल्मों की डेली स्क्रीनिंग होगी। इस वर्ष प्रतियोगिता खंडों के लिए रिकॉर्ड संख्या में एक हजार 18 प्रविष्ठियां फिल्में प्रस्तुत की गईं। अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिता वर्गों के लिए प्रतिष्ठित फिल्म विशेषज्ञों की 3 चयन समितियों द्वारा 118 फिल्मों का चयन किया गया है। इस वर्ष एमआईएफएफ में 59 देशों की 61 भाषाओं में 314 फिल्में, 8 विश्व प्रीमियर, 5 अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर, 18 एशिया प्रीमियर और 21 भारत प्रीमियर होंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर