Monday, July 1, 2024
Homeटॉप न्यूजजबलपुर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती कर देगी मंत्रमुग्ध, पुनर्विकास के बाद मिलेंगी...

जबलपुर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती कर देगी मंत्रमुग्ध, पुनर्विकास के बाद मिलेंगी कई सुविधाएं

जबलपुर (लोकराग)। केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज 16 जून 2024 को सभी जोन के महाप्रबंधकों एवं मंडल रेल प्रबंधकों से अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए समीक्षा बैठक ली।  

इस बैठक में अमृत भारत स्टेशन योजना स्टेशनों के निर्माण एवं पुनर्विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर सम्पादित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्टेशनों की डिज़ाइन, ले-आउट प्लान, यात्री सुविधाओं से सम्बंधित सभी बिंदुओं पर फोकस रखने, स्टेशनों के निर्माण एवं पुनर्विकास कार्यों के पूर्ण किये जाने लक्ष्य के विषय पर विचार विमर्श किया गया।   

उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेल पर अमृत स्टेशन योजना के तहत जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मंडलों के 53 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस समीक्षा बैठक के दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन पुनर्विकास हेतु प्रस्तावित जबलपुर मंडल के जबलपुर स्टेशन एवं भोपाल स्टेशन के बीना स्टेशन परिसर पर निर्मित हो रहे मुख्य स्टेशन बिल्डिंग, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, मल्टी लेवल चार पहिया वाहन पार्किंग, 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया।

इसी तारतम्य में केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा जबलपुर एवं बीना स्टेशन की डिज़ाइन, ले-आउट प्लान, यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने, कार्य का वर्तमान स्थिति जैसे मुद्दों का अवलोकन भी किया गया। बैठक के दौरान केन्द्रीय रेल मंत्री के द्वारा भविष्य में यात्री सुविधाओं के मद्देनजर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने, उच्चस्तरीय तथा आधुनिक सुविधाओं जैसे विशाल रूफ प्लाजा, फ़ूड कोर्ट, रिटायरिंग रूम, खेलने का क्षेत्र, बस बे इत्यादि सुविधाओं का अद्यतन किये जाने पर भी चर्चा की गयी।

बैठक में महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में तैयार किया गया स्टेशन बिल्डिंग का वास्तुशिल्प दृश्य (आर्किटेक्चरल व्यू) का नमूना भी केन्द्रीय रेल मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसकी केन्द्रीय रेल मंत्री के द्वारा सराहना की गयी।

बीना स्टेशन प्रस्तावित व्यू

अमृत भारत योजना के प्रावधान

  • रूफ प्लाजा का प्रावधान।
  • एक्जीक्यूटिव/वीआईपी वेटिंग लाउंज का प्रावधान। 
  • सभी प्लेटफॉमों पर शेल्टर का प्रावधान। 
  • पार्किंग की शानदार व्यवस्था।
  • प्रस्थान ब्लॉक, आगमन ब्लॉक, रूफ प्लाज़ा में लिफ्ट, एस्केलेटर्स आगमन ब्लॉक एवं प्रस्थान ब्लॉक में चौड़े फुट ओवर ब्रिजों का निर्माण। 
  • हरित क्षेत्र का प्रावधान।
  • रूफ प्लाज़ा में वाणिज्यिक उपयोग हेतु स्थान का प्रावधान।
  • वाणिज्यिक विकास हेतु स्टेशन भवन में स्थान का प्रावधान।

पुनर्विकसित स्टेशन बनने से लाभ

  • इस स्टेशन के पुनर्विकसित हो जाने से यात्री एवं गुड्स ट्रेनों का सुगम संचालन किया जा सकेगा।
  • क्षेत्र की आर्थिक तथा सामाजिक उन्नति होगी।
  • क्षेत्र में रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा और व्यापार के क्षेत्रों में नए अवसर उपलब्ध होंगे।  
  • साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश राज्य का विकास होगा। 

टॉप हेडलाइंस

बोलो… बोलो ना: सुमन सुरभि

सुमन सुरभि हाँ,धीरे-धीरे पूरे होते जा रहे हो तुमसारे राज दिल के एक-एक करके खोलते जा रहे हो तुम,बिना किसी लाग लपेट के,बिना किसी दुराव...

एमपी में अगले 5 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जिलों में हो सकती है...

भोपाल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बारिश का दौर चल रहा है। पिछले 24 से 48 घंटे में...

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की, रोहित...

नई दिल्ली (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने रविवार देर रात आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की...

कमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपये तक हुआ सस्ता, नई दरें आज से लागू

नई दिल्ली (हि.स.)। जुलाई अपने साथ कई बदलाव लेकर आई है। महीने के पहले दिन महंगाई के मोर्चे से राहत देने वाली खुशखबरी है।...

नव नियुक्त थल सेनाध्यक्ष उपेन्द्र द्विवेदी ने संभाला कार्यभार, कहा- सेना हर चुनौती का...

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय थल सेना के नवनियुक्त प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने आज औपचारिक तौर पर कार्यभार संभाल लिया। 30 जून को ही...

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, 3 जुलाई को पेश होगा बजट

भोपाल (हि.स.)। मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस...

देश के 30वें थल सेना प्रमुख बने लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, संभाला कार्यभार

नई दिल्ली (हि.स.)। देश के 30वें सेना प्रमुख के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को कार्य भार संभाल लिया। उन्होंने चार...

सेवानिवृत्त हुए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

नई दिल्ली (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे चार दशकों से अधिक की राष्ट्र सेवा के बाद रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस मौके...

ATPS की विद्युत यूनिट का स्थापना के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, बनाया सतत 300 दिन...

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के अभ‍ियंताओं व कार्मिकों के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ने 210 मेगावाट स्थापित...