Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीजबलपुर को ग्रीन सिटी के रूप में करें विकसित, बिजली की समस्‍याओं...

जबलपुर को ग्रीन सिटी के रूप में करें विकसित, बिजली की समस्‍याओं का समय पर हो निराकरण: सांसद

जबलपुर के नवनिर्वाचित सांसद आशीष दुबे की अध्यक्षता में आज सभी जिला अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमे कलेक्टर दीपक सक्सेना की मौजूदगी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह और नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रीति यादव सहित सभी ज़िला अधिकारियों द्वारा अपने परिचय के साथ विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।

बैठक में नगर निगम कमिश्‍नर श्रीमती यादव ने नगर निगम तथा स्‍मार्ट सिटी में चल रहे विकास कार्य और बड़े प्रोजेक्‍टस के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। वहीं जिला पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सिंह ने ग्रामीण विकास में किये जा रहे विभिन्‍न गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुये जल संवर्धन, मनरेगा, एसएसजी द्वारा की जाने वाली अजीविका गतिविधियों के बारे में विस्‍तार से बताया।

परिचात्‍मक बैठक में संयुक्‍त कलेक्‍टर व जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नदीमा शीरी ने उपार्जन व रियायती दरो व खाद्यान्‍न वितरण की जानकारी दी। इसी प्रकार विद्युत, महिला बाल विकास, एनएचएआई, पीएचई, पीडब्‍ल्‍यूडी, शिक्षा, फॉरेस्‍ट, कृषि व उद्यानिकी के साथ अन्‍य विभागों ने भी अपनी विभागीय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान सांसद आशीष दुबे ने कहा कि जनकल्याण व विकास के कार्य प्राथमिकता से किया जाए। फ्लाई ओव्‍हर के कार्य समय सीमा पर पूर्ण करने, मानसून काल में वृक्षारोपण करने, शिक्षा को गुणवत्‍तापूर्ण बनाने, बुढागर और मझगवां के तालाबों का पुनर्जीवन करने के साथ जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिये।

उन्‍होंने कहा कि बिजली संबंधी समस्‍याओं का निराकरण समय पर सुनिश्चित की जाये और शहर को ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किया जाये। इसके साथ ही उन्‍होंने वाटर ट्रीटमेंट की दिशा में प्रभावी कार्य करने और शहर में संचालित ई-रिक्‍शा को व्‍यवस्थित कर ट्राफिक व्‍यवस्‍था सुधारने के निर्देश दिये।

संबंधित समाचार

ताजा खबर