Wednesday, December 18, 2024
Homeखेलआगरा में 6 लोगों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, पीएम मोदी...

आगरा में 6 लोगों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, पीएम मोदी ने लिया तैयारियों की समीक्षा

आगरा में नमूने की जांच के दौरान हाई वायरल के छह मामलों की जानकारी मिली है। ये वह लोग हैं जो कल नई दिल्‍ली में सीओवीआईडी-19 मरीजों के संपर्क में आए हैं। इन्‍हें आइसोलेशन में रखा गया है। इनके नमूनों को एनआईवी, पुणे पुष्टि के लिए भेजा गया है। इंटीग्रेटेड डिजीज सर्वेलेंस प्रोग्राम (आईडीएसपी) नेटवर्क के जरिये उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जिनके संपर्क में ये छह लोग आए।
वहीं देश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 नोवेल कोरोनावायरस से निपटने की तैयारी की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 नोवेल कोरोनावायरस के मद्देनजर भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमें साथ मिलकर काम करने और आत्मसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे लेकिन महत्वपूर्ण उपाय करने की जरूरत है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर