Thursday, January 2, 2025
Homeएमपीमंदसौर मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता, 50 सीटों पर होगी प्रवेश प्रक्रिया

मंदसौर मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता, 50 सीटों पर होगी प्रवेश प्रक्रिया

मंदसौर (हि.स.)। नेशनल मेडिकल काउंसिल ने मंदसौर मेडिकल कॉलेज को मान्यता देते हुए 50 सीटों पर प्रवेश की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब यह है कि अब मंदसोर का सुन्दरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज इसी सत्र से प्रारंभ हो जायेगा।

मध्य प्रदेश के तीन नए सरकारी मेडिकल कॉलेज सिवनी, मंदसौर और नीमच इसी सत्र से शुरू हो जाएंगे। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने 50-50 सीटों पर प्रवेश को मंजूरी दे दी है। यानी इसी सत्र से एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़ जाएंगी। बायपास रोड पर 245 करोड़ रुपए से लागत से बना है मेडिकल कॉलेज अभी भी कुछ निर्माण कार्य चल रहा है। कॉलेज का भवन तीन हिस्सों मे बना है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर