Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीऔद्योगिक विकास केन्द्रों के लिये अतिरिक्त गाड़ी और स्टाफ स्वीकृत, कम होगा...

औद्योगिक विकास केन्द्रों के लिये अतिरिक्त गाड़ी और स्टाफ स्वीकृत, कम होगा लाइनों के मेंटेनेंस और शिकायतों के निराकरण का रिस्पांस टाईम

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर अंचल के औद्योगिक इकाईयों का आह्वान किया है कि वे उद्योगों का विस्तार करें एवं युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बिजली की आपूर्ति औद्योगिक क्षेत्र को निर्बाध रूप से की जायेगी। इसके लिये सभी व्यवस्थायें बनाई जा रही हैं। श्री तोमर रविवार को मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ग्वालियर के सभागार में “औद्योगिक निर्बाध विद्युत प्रदाय सेमीनार” में उपभोक्ताओं के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बामोर, सीतापुर, मुरैना, ग्वालियर, मालनपुर की औद्योगिक इकाईयों की शिकायतों के निराकरण के लिये बिजली अधिकारी एक सप्ताह के अंदर मौके का मुआयना करेंगे और उनकी शिकायतों के निराकरण के लिये सभी जरूरी प्रयास करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगले माह में चेम्बर के साथ पुन: बैठक आयोजित की जायेगी। ग्वालियर में 28 अगस्त को प्रस्तावित इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव की बैठक से पूर्व वे पूरे ग्वालियर अंचल के औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बैठक में जानकारी दी कि बामोर, मालनपुर आदि औद्योगिक विकास केन्द्रों के लिये एक अतिरिक्त गाड़ी और स्टाफ स्वीकृत किया जा रहा है। इससे लाइनों के मेंटेनेंस और उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण का रिस्पांस टाईम कम होगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक उपभोक्ताओं के वॉट्सएप ग्रुप में बिजली अधिकारी आवश्यक रूप से शामिल होंगे और ग्रुप में औद्योगिक उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत समस्या के संबंध में विस्तार से अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के लिये उद्योगों को निर्बाध विद्युत मिले, यह बहुत ही आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में ऊर्जा मंत्री एवं अधिकारियों को अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र राजीव गुप्ता के साथ ही विद्युत अधिकारी और बड़ी संख्या में औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर