Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीअपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने किया औचक निरीक्षण, ग्वालियर में...

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने किया औचक निरीक्षण, ग्वालियर में कराए मीटर सील

अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने रविवार को रेलगाड़ी से ग्वालियर स्टेशन उतरते ही सीधे ग्वालियर सिटी के सुरेश नगर एवं प्रमिला प्लाजा एरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया की उक्त क्षेत्र के अनेक उपभोक्ता अटल गृह ज्योति योजना का लाभ ले रहे हैं, जबकि उनके परिसर काफी बड़े हैं और उनके परिसर का विद्युत भार भी स्वीकृत भार से अधिक है।

इस दौरान उन्होंने सुरेश नगर के उपभोक्ता अशोक कुमार शुक्ला के परिसर का मीटर सील कराकर मीटर टेस्टिंग लैब में भिजवाया। इसी प्रकार प्रमिला प्लाजा एरिया में 5-6 उपभोक्ताओं के मीटर में अनियमितता पाए जाने पर मीटर सील कराया गया तथा लैब में परीक्षण हेतु भेजा गया।

निरीक्षण के दौरान मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल एवं मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र राजीव गुप्ता उपस्थित थे। गौरतलब है कि इन उपभोक्ताओं द्वारा अटल गृह ज्योति योजना का लाभ लिया जा रहा था, जबकि इनके परिसर का लोड स्वीकृत भार से कहीं अधिक पाया गया है। प्रकरणों में विस्तृत जांच की प्रतीक्षा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर