Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीआधा दर्जन से अधिक बिजली अधिकारियों को नोटिस जारी, एमडी के निर्देश-...

आधा दर्जन से अधिक बिजली अधिकारियों को नोटिस जारी, एमडी के निर्देश- राजस्व वसूली पर दें अधिक ध्यान

मध्यप्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने रविवार को कंपनी कार्यक्षेत्र के ग्वालियर शहर वृत कार्यालय में ग्वालियर शहर एवं ग्वालियर ग्रामीण की बिजली आपूर्ति एवं विद्युत वितरण व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने आरडीएसएस योजना के अंतर्गत पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता प्रगति तथा चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को राजस्व वसूली पर अधिक से अधिक ध्यान देने तथा बकायादारों के कनेक्शन विच्छेदित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करने की आवश्यकता है। निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय करना कंपनी की पहली प्राथमिकता है इसलिए उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाना चाहिए।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रबंध संचालक सिंघल ने कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

समीक्षा बैठक में निदेशक (तकनीकी) दीप्तापाल सिंह यादव, निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र राजीव गुप्ता, महाप्रबंधक शहर वृत्त ग्वालियर नितिन मांगलिक एवं महाप्रबंधक ओएंडएम ग्वालियर एस.के. सुखीजा उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर