Tuesday, March 11, 2025

एमपी ट्रांसको के श‍िवयोगी हिरेमठ ने राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

मध्यप्रदेश स्टेट राइफल एसोस‍िएशन के तत्वावधान में पिछले दिनों जबलपुर में आयोजित 11 वें मध्यप्रदेश स्टेट एअर वेपन्स गन फॉर ग्लोरी शूटिंग प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत श‍िवयोगी जी. हिरेमठ ने 10 मीटर एअर पिस्टल पुरूष वर्ग मास्टर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

उल्लेखनीय है कि वे मध्यप्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत प्रथम कर्मी हैं जिन्होंने शूटिंग प्रतियोगिता में भाग ले कर पदक जीता। श‍िवयोगी जी. हिरेमठ एक उत्कृष्ट राष्ट्रीय तैराक भी हैं। 

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने शि‍वयोगी हिरेमठ द्वारा राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनसे भेंट कर उनका अभिनंदन किया और बधाई दी।

ये भी पढ़ें

Related Articles