Thursday, December 19, 2024
Homeलोकमंचशिक्षा के साथ देश प्रेम की भावना भी स्वयं मे विकसित करें...

शिक्षा के साथ देश प्रेम की भावना भी स्वयं मे विकसित करें विद्यार्थी: डॉ. अंजना तिवारी

मप्र विद्युत महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल रामपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर ध्वजारोहण शाला अध्यक्षा डॉ. श्रीमति अंजना तिवारी द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित अतिथियों, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी।

अध्यक्षा डॉ. श्रीमति अंजना तिवारी ने अपने संबोधन में आह्वान किया कि बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ देश प्रेम की भावना भी स्वयं में जागृत कर जिम्मेदार नागरिक बनें, ताकि वो व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ देश एवं समाज के विकास में भी अपना योगदान दे सकें।  

कार्यक्रम के दौरान बालक मंदिर व महिला मंडल प्रबंध कार्यारिणी से डॉ. श्रीमति अंजना तिवारी, श्रीमति प्रतिभा पटेल, श्रीमति सुजाता सिंह, श्रीमति प्रतिभा पाणी, श्रीमति कविता निगम, श्रीमति सीमा खरे, श्रीमति ज्योति परवार, श्रीमति जयश्री मुलमुले, श्रीमति वंदना गायकवाड़, श्रीमति किरण द्विवेदी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति मनीषा पंवार व आभार प्रदर्शन प्राचार्या श्रीमति शशिकिरण श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

संबंधित समाचार

ताजा खबर