Thursday, December 19, 2024
Homeसमाचार LIVEबांग्लादेश के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को किया फोन,...

बांग्लादेश के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को किया फोन, दिया हिंदुओं की सुरक्षा का आश्वासन

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस ने फोन किया।बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतांत्रिक, स्थिर और शांतिपूर्ण बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया, वहीं मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रो. मोहम्मद यूनुस से फोन पर बात की। मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लाल किले से अपने भाषण में कहा था कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर