Thursday, December 19, 2024
Homeएमपीएमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के 13 अभ‍ियंता व कार्मिक उत्कृष्ट कार्य के...

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के 13 अभ‍ियंता व कार्मिक उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत

मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा मनु श्रीवास्तव ने गत दिवस एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के 13 अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया। इन कार्मिकों ने वर्ष 2023-24 में विद्युत टैरिफ तैयार करने, सब्स‍िडी क्लेम, पावर एक्सचेंज के माध्यम से विद्युत विक्रय करने, बैंक के ब्याज व शुल्क का मूल्यांकन व परीक्षण करने, समयमान वेतनमान संबंधी कार्यों को तत्परता से करने और ई-ऑफ‍िस प्रक्रि‍या में सरलता से कार्य करने जैसे उत्कृष्ट व बेहतर कार्यों का निष्पादन किया।

इस अवसर पर पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी व पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन व प्रशासन राजीव गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विद्युत कार्मिक उपस्थि‍त थे।

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के 13 पुरस्कृत होने वाले अभ‍ियंता व कार्मिक हैं- उप महाप्रबंधक लोकेश मालवीय, मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव अमित गुप्ता, मैनेजर हरीश गुप्ता, प्रतीक पंथ व संजय मंडलोई, उप निदेशक अजीत कुमार उइके, अकाउंट ऑफ‍िसर दीप्त‍ि देसाई, कार्यालय सहायक बीएम तिवारी, सतीश कुमार गुप्ता, शरद नेमा, गौरव शर्मा और लाइन परिचारक एम अमलराज व छठि लाल सिंह‍।

संबंधित समाचार

ताजा खबर