शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन नोट 9 प्रो मैक्स तथा नोट 9 प्रो लांच कर दिये हैं। दोनों स्मार्टफोन को ऑरोरा ब्लू, ग्लेसियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक रंग में उतारा गया है। भारत में रेडमी नोट 9 प्रो की बिक्री 17 मार्च से तथा रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की बिक्री 25 मार्च से अमेज़न, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर्स और मी स्टूडियो स्टोर्स से की जाएगी।
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर दिया गया है।
नोट 9 प्रो मैक्स के रियर में चार कैमरे दिये गए हैं, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
रेडमी नोट 9 प्रो में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर दिया गया है।
रेडमी नोट 9 प्रो के रियर में चार कैमरे दिये गए हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल एवं 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिये गए है। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए एआई से लैस 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
भारत में रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरी की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। वहीं रेडमी नोट 9 प्रो के 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम एवं 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।