Wednesday, April 9, 2025
Homeदेशसीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में प्रधान आयकर आयुक्त सहित 5 आरोपितों...

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में प्रधान आयकर आयुक्त सहित 5 आरोपितों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आयकर दाताओं से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में धनबाद व पटना के प्रधान आयकर आयुक्त सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई ने जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें धनबाद व पटना के प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार और निजी व्यक्तियों में गुरपाल सिंह, राजीव कुमार उर्फ चीकू, डाक्टर प्रणय कुमार और अशोक कुमार चौरसिया शामिल हैं।

सीबीआई ने जारी एक बयान में कहा है कि सभी आरोपितों को आज बुधवार 28 अगस्त को पटना सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा।

सीबीआई के मुताबिक आरोपित धनबाद व पटना प्रधान आयकर आयुक्त संतोष कुमार पर आरोप है कि उसने अपने पद का दुरुपयोग कर अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले विभिन्न करदाताओें से 10 लाख रुपये की रिश्वत ली। इस काम में धनबाद व पटना प्रधान आयकर आयुक्त के अलावा कई और लोग शामिल थे।

शिकायत के बाद सीबीआई ने आरोपितों के पटना, धनबाद और उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित 21 स्थानों की तलाशी ली। इसमें आपत्तिजनक दस्तावेज व आर्टिकल बरामद किए।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu