Friday, December 27, 2024
Homeआस्थाभाई दूज 2024: रविवार 3 नवंबर को मनाई जाएगी भाई दूज, पूरे...

भाई दूज 2024: रविवार 3 नवंबर को मनाई जाएगी भाई दूज, पूरे दिन रहेगा शुभ मुहूर्त

भाई दूज का त्यौहार कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में भाई-बहन के स्नेह-प्रतीक के रूप में दो त्यौहार मनाये जाते हैं। पहला रक्षाबंधन जो कि श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसमें भाई बहन की रक्षा करने की प्रतिज्ञा करता है। दूसरा त्यौहार भाई दूज है, भाई दूज में बहनें भाई की लम्बी आयु की प्रार्थना करती हैं।

भाई दूज के दिन अपनी बहन के घर में भोजन करने की परंपरा है। ऋगवेद में वर्णन मिलता है कि यमुना ने अपने भाई यम को इस दिन खाने पर बुलाया था, इसीलिए इस दिन को यम द्वितीया के नाम से जाना जाता है। ऐसी मान्यता भी है कि इस दिन यमुना नदी में डुबकी लगाने से पुण्य मिलता है और पापों का नाश होता है।

पद्मपुराण के अनुसार जो व्यक्ति इस दिन अपनी बहन के घर भोजन करता है, वो साल भर किसी झगड़े में नहीं पड़ता और उसे शत्रुओं का भय नहीं होता है। हर तरह के संकट से भाई को छुटकारा मिलता है और उसका कल्याण होता है। अगर आपकी अपनी बहन न हो तो चाचा, बुआ या मौसी की बेटी यानि रिश्ते की बहन के साथ भाई दूज दूज मनाना चाहिए और अगर वो विवाहित है तो उसके घर जाकर भोजन करना चाहिए।

इस वर्ष 2024 में कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि शनिवार 2 नवम्बर रात्रि 8 बजकर 22 मिनट से शरू होगी और अगले दिन यानी रविवार 3 नवम्बर को रात्रि 10 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगी। सूर्योदय व्यापिनी कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 3 नवम्बर रविवार को होने के कारण रविवार 3 नवम्बर को ही भाई दूज मनाना उत्तम होगा। भैया दूज टीका लगाने का शुभ मुहूर्त रविवार 3 नवम्बर को पूरा दिन शुभ है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर