Thursday, December 26, 2024
Homeआस्थाकब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि 2024: जानिए पंचांग के अनुसार तिथि...

कब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि 2024: जानिए पंचांग के अनुसार तिथि एवं घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्रि का शुभारम्भ होता है। नौ दिनों तक चलने वाली चैत्र नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ रूपों आराधना की जाती है। चैत्र नवरात्रि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। इसी तिथि को गुड़ी पड़वा भी है, इसे सृष्टि का जन्म दिन भी कह सकते हैं। इसके साथ ही इसी दिन से हिन्दू नव संवत्सर का भी आरंभ होता है।

गुड़ी पड़वा से जुड़ी एक पौराणिक मान्यता है कि इस दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी। ये भी मान्यता है कि इसी दिन से सतयुग की शुरुआत भी हुई थी। महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाए जाने वाले गुड़ी पड़वा को देश भर में हिन्दू नववर्ष या नव संवत्सर के रूप मनाया जाता है। इस दिन से विक्रम संवत का आरंभ और ऋतु परिवर्तन के साथ ही ग्रीष्म ऋतु का आगमन होता है।

सनातन मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि में माँ दुर्गा की आराधना करने से हर मुश्किल से छुटकारा मिलता है और दुःखों का नाश हो जाता है। चैत्र नवरात्रि का एक विशेष महत्व और है चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है, इसी दिन भगवान विष्णु के सातवें अवतार श्रीराम पृथ्वी पर अवतरित हुए थे।

इस वर्ष 2024 में चैत्र मास की प्रथम प्रतिपदा तिथि आरंभ सोमवार 8 अप्रैल 2024 को रात में 11:50 बजे से आरंभ हो रही है और चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि का समापन मंगलवार 9 अप्रैल को रात 8:30 बजे होगा। उदयातिथि के अनुसार चैत्र नवरात्रि का आरंभ मंगलवार 9 अप्रैल 2024 से होगा। चैत्र नवरात्रि की घट स्थापना मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को की जाएगी। घट स्थापना का मुहूर्त सुबह 6:02 बजे से सुबह 10:16 बजे तक रहेगा। इसके अलावा घट स्थापना अभिजित मुहूर्त सुबह 11:57 बजे से दोपहर 12:48 बजे से तक रहेगा।

चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक माँ दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की आराधना की जाती है। माँ दुर्गा के नौ रूप माँ शैलपुत्री, माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, माँ स्कंदमाता, माँ कात्यायनी, माँ कालरात्रि, माँ महागौरी और माँ सिद्धिदात्री की आराधना के माँ के भक्त मनचाहे वर प्राप्त करते हैं। सनातन पंचांग के अनुसार एक वर्ष में चार बार नवरात्रि पड़ती है. इनमें से एक शारदीय नवरात्रि, एक चैत्र और दो गुप्त नवरात्रि होती है। इन नौ दिनों तक व्रत रखने का भी विधान है।

चैत्र नवरात्रि 2024 का पंचांग

मंगलवार 9 अप्रैल 2024-प्रतिपदा- माँ शैलपुत्री की पूजा, घट स्थापना
बुधवार 10 अप्रैल 2024-द्वितीया- माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा
गुरुवार 11 अप्रैल 2024-तृतीया- माँ चंद्रघंटा की पूजा
शुक्रवार 12 अप्रैल 2024-चतुर्थी- माँ कुष्मांडा की पूजा
शनिवार 13 अप्रैल 2024-पंचमी- माँ स्कंद माता पूजा
रविवार 14 अप्रैल 2024-षष्टी- माँ कात्यायनी की पूजा
सोमवार 15 अप्रैल 2024-सप्तमी- माँ कालरात्रि की पूजा
मंगलवार 16 अप्रैल 2024-अष्टमी- माँ महागौरी की पूजा और माँ दुर्गा अष्टमी
बुधवार 17 अप्रैल 2024-नवमी- माँ सिद्धिदात्री की पूजा और महानवमी और रामनवमी

संबंधित समाचार

ताजा खबर