पौष मास की अमावस्या इस साल सोमवार 30 दिसंबर 2024 को है। हिन्दू पंचांग के अनुसार अमावस्या तिथि का आरंभ सोमवार 30 दिसंबर को सुबह 4.01 बजे से हो जाएगा और मंगलवार 31 दिसंबर को 3.56 बजे अमावस्या तिथि का समापन होगा। उदयातिथि के अनुसार पौष अमावस्या सोमवार 30 दिसंबर को ही मनाई जाएगी।
अमावस्या के दिन पितरों की पूजा और स्नान-दान का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यता यह है कि इस दिन दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इस दिन स्नान-दान और पितरों की पूजा करना शुभ फलदायी होती है।
हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि को पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है। इस बार अमावस्या तिथि सोमवार को पड़ रही है, इसलिए इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है। इस दिन व्रत के साथ भगवान सूर्यदेव एवं भगवान भोलेनाथ की पूजा करना मंगलकारी होता है।