चैत्र नवरात्र (हि.स.)। चैत्र नवरात्र और नव संवत्सर का आरंभ रविवार 30 मार्च 2025 से हो रहा है। इस दिन छह ग्रह सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र, शनि और राहु मीन राशि में इकट्ठे होंगे। तृतीया तिथि का क्षय होने के कारण द्वितीया और तृतीया एक ही दिन रहेंगे।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार चैत्र नवरात्र में माँ भगवती हाथी पर सवार होकर आएंगी और प्रस्थान भी हाथी पर बैठकर ही करेंगी। कहते हैं कि जब माँ दुर्गा की सवारी हाथी होती है, तो यह एक बेहद शुभ संकेत माना जाता है। अंतिम दिन छह अप्रैल रामनवमी को माता के नौ स्वरूपों की आराधना पूरी होगी। चैत्र नवरात्र के लिए देवी मंदिर सजधज कर तैयार हो गए हैं।
ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी ने बताया कि जब माता रानी की सवारी हाथी होती है तो आने वाले वर्षा काल में वर्षा अच्छी होती है। खेती अच्छी होती है। देश में अन्न और धन के भंडार बढ़ेंगे और देश का नागरिक सुख समृद्धि पूर्वक रहेगा।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार चैत्र नवरात्रि को आध्यात्मिक नवीनीकरण, शुद्धिकरण और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एक शुभ समय माना जाता है। नवरात्रों के इन दिनों में माँ शैलपुत्री, माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, माँ स्कंदमाता, माँ कात्यायनी, माँ कालरात्रि, माँ महागौरी और माँ सिद्धिदात्री की पूजा होगी।
गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्रीयन परिवारों में गुड़ी पूजा की जाएगी। सुबह सूर्योदय के बाद घरों की छतों पर गुड़ी अर्थात एक डंडे में लोटे को उल्टा लगाकर उसमें नीम पत्ती, बताशा, पान के पत्ते, साड़ी आदि लगाकर बांधा जाएगा और उसकी पूजा अर्चना होगी। सूर्यास्त के समय गुड़ी को नीचे उतारा जाएगा। सुख, समृद्धि, आयुष्य और आरोग्य की कामना के साथ गुड़ी की पूजा की जाती है।
चैत्र नवरात्र पर घट स्थापना का मुहूर्त
रविवार 30 मार्च को प्रात: सूर्योदय से दोपहर 12:49 बजे तक घट स्थापना करने के लिए पूरा समय है। इसमें सूर्योदय समय और प्रात: 06:26 बजे से 10:26 बजे तक प्रथम शुभ व श्रेष्ठ मुहूर्त है। दूसरा अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे से 12:48 बजे तक रहेगा। इस साल अष्टमी तिथि का कन्या पूजन 5 अप्रैल शनिवार के दिन और नवमी तिथि का कन्या पूजन 6 अप्रैल रविवार के दिन होगा।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस दिन इस बार छह ग्रह मीन राशि में इकट्ठे होंगे। उन्होंने बताया कि छह ग्रह सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र, शनि, राहु मीन राशि में एकत्र होंगे। ऐसा संयोग 21वी सदी में पहली बार देखने को मिलेगा।