Wednesday, October 30, 2024
Homeआस्थादेशभर के शिवालयों में सावन की शिवरात्रि पर बम-बम भोले की गूंज

देशभर के शिवालयों में सावन की शिवरात्रि पर बम-बम भोले की गूंज

नई दिल्ली (हि.स.)। सावन की शिवरात्रि पर आज देशभर के सभी शिवालय, देवालय और अन्य पूजास्थल सुबह से बम-बम भोले के उद्घोष से गुंजायमान हैं। कांवड़ तीर्थयात्री पवित्र गंगाजल लेकर पहुंच रहे हैं। दोपहर से शिवरात्रि के शुभ मुहूर्त होने के साथ ही भगवान आशुतोष का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लगभग सभी देवालयों में सुबह से लोगों की भीड़ है। चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में भक्त पूजा-अर्चना करते नजर आए। ऐसा ही दृश्य कालकाजी मंदिर में रहा। उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों में सावन की शिवरात्रि धूम-धाम से मनाई जा रही है।

अयोध्याधाम के नागेश्वर नाथ मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर और मेरठ के काली पलटन मंदिर में भोर से ही लोगों की कतार लगी हुई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में मां गंगा के पावन तटों पर लोग स्नान कर शिवालयों की तरफ बढ़ रहे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में है।

हरिद्वार और गोमुख आदि जगह से पवित्र गंगाजल लेकर राजस्थान और हरियाणा के अधिकांश कांवड तीर्थयात्री अपने गंतव्य की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में रात्रि विश्राम कर आज सुबह इन्होंने गंतव्य की तरफ प्रस्थान किया। कांवड मार्गों पर बम-बम भोले के उद्घोष की गूंज है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर