Tuesday, November 5, 2024
Homeआस्थाकेदारनाथ धाम के क्षेत्र रक्षक भुकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए...

केदारनाथ धाम के क्षेत्र रक्षक भुकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद

केदारनाथ (हि.स.)। केदारनाथ धाम के क्षेत्र रक्षक भुकुंट भैरवनाथ के कपाट विधिविधान के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भुकुंट भैरवनाथ का आशीर्वाद लिया।

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पूर्व भैरवनाथ के कपाट मंगलवार या शनिवार को बंद किए जाने की परम्परा है, जिसका पालन सदियों से किया जा रहा है। केदार बाबा के कपाट बंद से पहले मंगलवार को अपराहन डेढ़ बजे भगवान केदारनाथ के द्वारपाल रक्षक भुकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन करने के बाद बंद कर दिए गए। केदारनाथ मंदिर से पुजारी शिवशंकर लिंग सहित बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारीगण, तीर्थ पुरोहित समाज तथा पंचपंडा समिति के पदाधिकारीगण, भैरवनाथ मंदिर पहुंचे तथा भुकुंट भैरवनाथ के जलाभिषेक के बाद पूजा-अर्चना कर भोग समर्पित किया और हवन यज्ञ भी किया गया। इस अवसर पर विश्व कल्याण तथा चारधाम यात्रा के निर्विघ्न समापन की प्रार्थना की गई। इसके पश्चात अपराहन डेढ़ बजे भगवान भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि भैयादूज पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने से पूर्व भैरवनाथ के कपाट बंद करने की परम्परा है। केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज 3 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। उन्हाेंने बताया कि इस वर्ष अब तक केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या साढ़े 15 लाख से ज्यादा हो चुकी है। इन दिनों प्रतिदिन 19 से 20 हजार के करीब श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंच रहे हैं।

इस अवसर पर मंदिर समिति पूर्व कार्याधिकारी समन्वयक आरसी तिवारी, केदारनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, पंचपंडा समिति अध्यक्ष अमित शुक्ला, पंकज शुक्ला, भैरवनाथ के पश्वा अरविंद शुक्ला, कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी, प्रबल सिंह रावत आदि मौजूद थे।

केदारनाथ धाम में उमड़ रही भक्तों की भीड़

जैसे-जैसे बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने की तिथि नजदीक आ रही है,वैसे वैसे बाबा केदार के दरबार में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। इन दिनों 19 से 20 हजार के करीब तीर्थ यात्री बाबा के दरबार में पहुंचकर मत्था टेक रहे हैं। केदारनाथ धाम में भीड़ उमड़ने से व्यापारियों के चेहरों पर भी मुस्कान देखने को मिल रही है। अब तक यात्रा का आंकड़ा साढ़े 15 लाख पार हो चुका है।

केदारनाथ मंदिर के वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल ने बताया कि केदारनाथ कपाट बंद होने में कम दिन रह गया है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। बताया कि तीन नवंबर भैयादूज को बाबा केदारनाथ के कपाट बंद हो रहे हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर