Monday, November 25, 2024
Homeआस्थाइस सप्ताह 14 मई से अस्त रहेगा गुरु, नहीं होंगे मांगलिक कार्य:...

इस सप्ताह 14 मई से अस्त रहेगा गुरु, नहीं होंगे मांगलिक कार्य: जाने ग्रह-गोचर, शुभ योग एवं मुहूर्त

पं अनिल पाण्डेय

ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पाण्डेय ने बताया कि इस सप्ताह सोमवार 13 मई से रविवार 19 मई 2024 तक चंद्रमा प्रारंभ में मिथुन राशि का रहेगा। 13 तारीख को 7:36 बजे प्रातः से कर्क राशि का हो जाएगा। चंद्रमा 15 तारीख को 5:06 बजे सायंकाल से सिंह राशि में प्रवेश करेगा। 17 तारीख को 4:30 बजे रात अंत से वह कन्या राशि में गोचर करेगा।

इस सप्ताह सूर्य प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 14 तारीख को 9:39 बजे रात से वृष राशि में प्रवेश करेगा। बुध मेष राशि में रहेगा। गुरु वृष राशि में, शनि कुंभ राशि में और वक्री राहु मीन राशि में भ्रमण करेंगे। शुक्र प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 19 तारीख को 8:25 बजे दिन से वृष राशि में गोचर करेगा।

पंडित अनिल पाण्डेय ने बताया कि इस सप्ताह 14 मई से गुरु के अस्त होने के कारण विवाह का कोई मुहूर्त इस सप्ताह नहीं है। इस सप्ताह नामकरण, उपनयन और अन्नप्राशन का भी कोई मुहूर्त नहीं है। व्यापार का मुहूर्त 13 तारीख को है। इस सप्ताह 14 तारीख को गंगा सप्तमी है और 16 तारीख को जानकी जयंती का पर्व मनाया जाएगा।

इस सप्ताह 13 तारीख को 1:50 बजे दिन से रात अंत तक तथा 14 तारीख को 3:14 बजे दिन से रात अंत तक और 19 तारीख को सूर्योदय से दोपहर 3:02 बजे तक सर्वार्थ सिद्ध योग है। इसके अलावा इस सप्ताह 19 तारीख को सूर्योदय से दोपहर 3:02 बजे तक अमृत सिद्धि योग है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर