Saturday, December 28, 2024
Homeआस्थाVaishakh 2024: बड़ी महिमा है वैशाख की, इस महीने जल दान करने...

Vaishakh 2024: बड़ी महिमा है वैशाख की, इस महीने जल दान करने से तृप्त होते हैं ब्रह्मा-विष्णु-महेश

सनातन पंचांग के अनुसार हिंदू नव संवत का दूसरा महीना वैशाख मास (Vaishakh) है, विशाखा नक्षत्र से संबंधित होने के कारण इस महीने को वैशाख मास कहते हैं। वैशाख मास में मुख्य रूप से भगवान श्रीहरि विष्णु आराधना बहुत ही फलदायी मानी जाती है। सनातन धर्मग्रंथ स्कंद पुराण में वैशाख मास को ‘माधव मास’ कहा गया है, जो कि भगवान कृष्ण का ही एक नाम है। पौराणिक मान्यता है कि वैशाख मास में पवित्र नदियों में स्नान कर दान करने से दुख एवं दरिद्रता से मुक्ति मिलती है।

इस वर्ष 2024 में वैशाख मास का आरंभ बुधवार 24 अप्रैल 2024 से हो रहा है और इस मास का समापन गुरुवार 23 मई 2024 को होगा। पंचांग के अनुसार वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि बुधवार 24 अप्रैल को सुबह 5:18 बजे से आरंभ होगी जो कि अगले दिन गुरुवार 25 अप्रैल को सुबह 6:46 बजे समाप्त होगी। वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का सूर्योदय बुधवार 24 अप्रैल को होगा, इसलिए उदयातिथि के अनुसार वैशाख मास का आरंभ बुधवार 24 अप्रैल 2024 से होगा।

शास्त्रों में कहा गया है कि न माधवसमो मासो न कृतेन युगं समम्। न च वेदसमं शास्त्रं न तीर्थं गंङ्गया समम्।। अर्थात्- ब्रह्माजी ने वैशाख को सब महीनों में उत्तम बताया है। पौराणिक मान्यता है कि जन कल्याण के लिए वैशाख मास में देवी-देवता जल में निवास करते हैं। कहा जाता है कि वैशाख माह में जो प्याऊ लगवाता है, वह सभी देवता, ऋषि एवं पितरों सबको प्रसन्न करता है। इस मास में किसी एक भी व्यक्ति को पानी पिला दें तो वह ब्रह्मा-विष्णु-महेश को भी तृप्त करता है। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य और गुरु ग्रह मजबूत होते हैं। साथ ही घर में सुख-समृद्धि, धन की कभी कमी नहीं होती है।

शास्त्रों के अनुसार जैसे विद्याओं में वेद विद्या, मंत्रों में प्रणव, वृक्षों में कल्पवृक्ष, धेनुओं में कामधेनु, देवताओं में विष्णु, वर्णों में ब्राह्मण, प्रिय वस्तुओं में प्राण, नदियों में गंगाजी उसी तरह ही माह में वैशाख के जैसा कोई मास नहीं है। वैशाख महीने में जल पात्र, कपड़े, पादुका, हवा के लिए पंखे, छाया व्यवस्था, सत्तू, अन्न एवं फलदान करना बेहद पुण्यदायी माना जाता है। वैशाख माह में दान करने से व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है।

वैशाख मास 2024 के मुख्य व्रत-त्यौहार

  • बुधवार 24 अप्रैल 2024- वैशाख मास का आरंभ
  • शनिवार 27 अप्रैल 2024- विकट संकष्टी चतुर्थी
  • शनिवार 4 मई 2024- वरुथिनी एकादशी, वल्लभाचार्य जयंती
  • रविवार 5 मई 2024- प्रदोष व्रत
  • सोमवार 6 मई 2024-  मासिक शिवरात्रि
  • मंगलवार 8 मई 2024-  वैशाख अमावस्या, टैगोर जयंती
  • बुधवार 10 मई 2024- अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती
  • गुरुवार 11 मई 2024- विनायक चतुर्थी
  • शुक्रवार 12 मई 2024- शंकराचार्य जयंती, रामानुज जयंती
  • मंगलवार 14 मई 2024- वृष संक्रांति, गंगा सप्तमी
  • बुधवार 15 मई 2024- बगलामुखी जयंती
  • शुक्रवार 17 मई 2024- सीता नवमी
  • रविवार 19 मई 2024-  मोहिनी एकादशी
  • सोमवार 20 मई 2024- प्रदोष व्रत
  • बुधवार 22 मई 2024- नरसिंह जयंती, छिन्नमस्ता जयंती
  • गुरुवार 23 मई 2024- वैशाख पूर्णिमा व्रत, बुद्ध पूर्णिमा
संबंधित समाचार

ताजा खबर