Saturday, December 21, 2024
Homeहेडलाइंसजवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2025

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2025

कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2025 के आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

चयन परीक्षा के लिए वे ही छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं जो शासकीय, अशासकीय तथा ईजीएस के कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत हैं तथा जिनका जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य हुआ हो। आवेदक ने कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवीं में लगातार प्रत्येक पूर्ण सत्र में अध्ययन किया हो तथा एक ही कक्षा में पुनरावृत्ति न की हो।

विद्यालय में छात्र-छात्राओं को शिक्षा, आवास, भोजन, यूनिफार्म, पाठयपुस्तकें एवं दैनिक उपयोग की वस्तुऐं नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं। इसके अतिरिक्त‍ नवीन शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर, इंटरनेट, स्मार्ट क्लास की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। चयन परीक्षा के आवेदन केवल ऑनलाइन वेबसाइट www.navodaya.gov.in से आवेदन फार्म भरे जा सकते हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर