Tuesday, September 17, 2024
Homeलोकमंचएनटीए ने केंद्रवार घोषित किए मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के परिणाम

एनटीए ने केंद्रवार घोषित किए मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के परिणाम

नई दिल्ली (हि.स.)। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा– स्नातक (नीट-यूजी) 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई को एनटीए को 20 जुलाई तक नीट-यूजी 2024 के नतीजे केंद्रवार और शहरवार दोनों तरह से जारी करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा कि एजेंसी छात्रों की पहचान उजागर किए बिना उनके अंक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे।

एनटीए ने इस साल 5 मई को नीट-यूजी परीक्षा 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसका परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था। प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 23 जून को फिर से परीक्षा हुई, जिसके परिणाम 30 जून को घोषित किए गए। लगभग 24 लाख उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हुए और 1,563 उम्मीदवारों ने फिर से परीक्षा दी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर