Tuesday, September 17, 2024
Homeलोकमंचएसिडिटी और गैस की समस्या से राहत दिलाए, ये घरेलू उपाय

एसिडिटी और गैस की समस्या से राहत दिलाए, ये घरेलू उपाय

वैद्य डॉ प्रदीप कुमार
पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ

एसिडिटी और गैस की समस्या होने पर एक चम्मच अजवायन में चौथाई चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे चाट लें। ऐसा करने से गैस में जल्द ही राहत मिलेगी।

अदरक के रस में थोड़ा-सा सेंधा नमक और भुना हुआ जीरा मिलाकर मिश्रण बनाएं और इसका सेवन करें। हो सके तो इस मिश्रण के ऊपर आधा ग्लास छाछ भी पीएं।

एक ग्लास गुनगुने दूध में 2 चम्मच एरंडी का तेल मिलाकर पीएं। ये गैस की समस्या में तुरंत राहत देगा।

चोकर सहित आटे की रोटी खाने से एसिडिटी और गैस में फायदा होता है।

एक ग्लास गन्ने का रस को गर्म करके उसमें थोड़ा सा नींबू का रस और सेंधा नमक डालें। अब इसे दिन में कम से कम 2 बार पीएं। ऐसा करने से भी एसिडिटी और गैस से राहत मिलती है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर