Sunday, March 16, 2025

कंटाप look में झन्नाटेदार फीचर्स के साथ मार्केट में launch हुई Bajaj की CT 110X बाइक

कंटाप look में झन्नाटेदार फीचर्स के साथ मार्केट में launch हुई Bajaj की CT 110X बाइक। अगर आप भी बाइक खरीदने की सोच रहे है। तो ये खबर आपके लिए जी हाँ दोस्तों, हम बात कर रहे है,Bajaj CT 110X के बारे में, जो न केवल शक्तिशाली हो बल्कि आकर्षक भी है। Bajaj CT 110X बाइक की लुक और डिज़ाइन बेहद ही धांसू है। इन बाइक में आपको पावरफुल इंजन भी देखने को मिलता है। आइये जानते है इस बाइक के बारे में।

यह भी पढ़े :- 64MP कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ बाजार में धूम मचा दी Realme का Realme C55 स्मार्टफोन 

Bajaj CT 110X बाइक इंजन डिटेल्स

बजाज CT110 में 115.45 cc इंजन मिलता है, जो 8.6 PS @ 7000 rpm का पावर और 9.81 Nm @ 5000 rpm पर टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph तक है। बाइक के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिक्कोपिक के साथ 125mm व्हील और रियर में SNS सस्पेंशन के साथ 110mm व्हील दिया है।

यह भी पढ़े :- लक्ज़री look में टनाटन फीचर्स के साथ तांडव मचा रही Maruti Suzuki XL7 की धांसू कार 

Bajaj CT 110X बाइक फीचर्स डिटेल्स

Bajaj CT 110X बाइक दिखने में ऑफ रोडर बाइक का लुक देती है. बाइक में आगे लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन के साथ पीछे सामान रखने के लिए ग्रैबरेल में रैक दिया गया है. इसके अलावा दोनों साइड के लेडीज फुट रेस्ट को भी रैक के तौर पर काम में लाया जा सकता है. फीचर्स के लिहाज से इसमें हैलोजन हेडलाइट और टेल लाइट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील्स, सेल्फ स्टार्ट, साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच, नी-पैड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Bajaj CT 110X बाइक ब्रेकिंग डिटेल्स

बजाज सीटी 110 एक्स में दोनों व्हील्स पर ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक मिलता है, इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में 130mm और रियर में 110mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है. सस्पेंशन के लिए लॉन्ग ट्रेवल टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर हाइड्रोलिक SNS सस्पेंशन सेटअप मिलता है.

ये भी पढ़ें

Related Articles

Notifications Powered By Aplu