Monday, March 31, 2025

Innova जैसे लुक में सनसनी मचा रही झक्कास फीचर्स वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर कार

Innova जैसे लुक में सनसनी मचा रही झक्कास फीचर्स वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर कार। बताया जा रहा की भारतीय मार्केट में बहुत ही धाकड़ कारें launch होती जा रही।जो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti ने अपनी नई MPV Ertiga कार को मार्किट में launch किया जायेगा।तो आइये जानते ये कार के बारे में।

यह भी पढ़े :- अमेजिंग कैमरा के साथ बाजार में तहलका मचाने आया 5000mAh बैटरी वाला Moto का 5G smartphone

Maruti Suzuki Ertiga MPV फीचर्स

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 7 इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा।जो स्मार्टप्ले प्रो तकनीक जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार तकनीक को सपोर्ट करेगा।साथ ही ये कनेक्टेड कार सुविधाओं में कार ट्रैकिंग, Tow away alert and tracking, geo-fencing, overspeeding alert और रिमोट फंक्शन जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स भी मिलेंगे।

यह भी पढ़े :- 5000mAh बैटरी के साथ लाजवाब कैमरा क्वालिटी वाला Realme का शानदार 5G स्मार्टफोन 

Maruti Suzuki Ertiga MPV इंजन & माइलेज

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के इंजन की बात करे तो आपको ये कार में BS6 कम्प्लायंट, 4-सिलिंडर, 1462 cc इंजन दिया जायेगा।जो 102 बीएचपी की पावर और 137 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करने में भी सफल होगा।साथ ही ये कार इंजन को 5-speed manual gearbox या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट भी दिया जायेगा।जो एमपीवी कार में पेट्रोल वर्जन 20.51kmpl का माइलेज भी दिया जायेगा।Maruti Ertiga सीएनजी वेरिएंट कार में 26.11 km/kg का माइलेज भी दिया जायेगा।

Maruti Suzuki Ertiga MPV कीमत

Maruti Ertiga की 7-सीटर कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 11.29 लाख बताई जा रही।  Innova जैसे लुक में सनसनी मचा रही झक्कास फीचर्स वाली Maruti Ertiga की 7-सीटर कार

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu