Tata Punch को धूल चटाके Maruti की कार ने मारी बाजी, कीमत भी 5.25 लाख। जैसा कि सभी जानते होंगे कि 2025 आ चुका और ऐसे में बहुत सी कंपनियों ने अपनी मॉडल फोर व्हीलर कार को मार्केट में launch किया। जिसमें पहले से अधिक लग्जरी इंटीरियर भौकाली look और दमदार इंजन का उपयोग किया जायेगा।जिसमें टनाटन माइलेज भी दिया जायेगा। इसके साथ ही इस बार की सेल्स रिपोर्ट में वैगनआर ने बाजी मारते हुए 1.98 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। चलिए आज आपको बताते Mariti WagonR कार के बारे में विस्तार से।
New Maruti Wagon R कार की कीमत और बिक्री
Maruti WagonR की शानदार कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 5.25 लाख बताई जा रही। वैगनआर की बिक्री हमेशा हाई रहती है. हालांकि कुछ महीनों से टाटा पंच के आने के बाद से ये मार्केट में दनादन बिक रही थी. हालांकि इस बार की सेल्स रिपोर्ट में वैगनआर ने बाजी मारते हुए 1.98 लाख यूनिट्स की बिक्री की है और पंच को 1.96 लाख यूनिट्स की बिक्री पर समेट दिया है.
New Maruti Wagon R कार की परफॉर्मेंस
Maruti WagonR की शानदार कार के इंजन और माइलेज की बात करें तो आपको ये कार में 1.2 लीटर पावरफुल इंजन का उपयोग किया आएगा।ये इंजन 90 Ps की मैक्सिमम पावर के साथ 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पैदा जनरेट करने में भी सफल होगी। साथ ही हमें दमदार परफॉर्मेंस और टनाटन माइलेज भी दिया जायेगा।
New Maruti Wagon R कार के टकाटक फीचर्स
Maruti WagonR की शानदार कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में डिजिटल Speedometer, Touch Screen Infotainment System, Apple CarPlay और Android Auto Connectivity, Antilog Braking System, Electronic Stability Control, Antilog Braking System, Automatic Climate Control जैसे फीचर्स मिलेंगे। Tata Punch को धूल चटाके Maruti की कार ने मारी बाजी, कीमत भी 5.25 लाख।