Royal Enfield की पुंगी बजा देंगी New Rajdoot 350 कम कीमत में लबालब फीचर्स। दोस्तों आज के टाइम में क्रूजर bike सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड bike देश में सबसे पॉपुलर bike निर्माता कंपनी बताई जा रही।उसी पापुलैरिटी को कम करने 348 cc पावरफुल इंजन भौकालिक क्रूजर look और दमदार परफॉर्मेंस के साथ जल्द ही मार्केट में Rajdoot 350 bike की एंट्री होने जा रही। खास बात यह है कि यह सस्ती कीमत में आएगी। बाइक लवर्स के लिए यह बड़ी खबर है। आइए जानते हैं इस बाइक की खासियतें। यह Royal Enfield को कैसे टक्कर देगीतो आइये जानते ये bike के बारे में।
यह भी पढ़े :- 5400mAh बैटरी के साथ OnePlus का धाकड़ स्मार्टफोन हुआ लांच जानिए कीमत
Rajdoot 350 बाइक फीचर्स
Rajdoot 350 bike के फीचर्स की बात करें तो आपको ये bike में फीचर्स के तौर पर Digital Speedometer, Digital Instrument Collector, Digital Odometer, Trip Me, LED headlight, LED Indicator, Configurable Set, USB Charging Port, Front and Rear Wheel में डबल चैन डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़े :- पॉवरफुल इंजन के साथ advance फीचर्स वाली Maruti Ertiga हुई लांच कीमत भी बेहद कम
Rajdoot 350 बाइक इंजन परफॉर्मेंस
Rajdoot 350 bike के पावरफुल इंजन परफॉर्मेंस कि बात करें तो आपको ये bike में 350cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 28 bhp की पावर देता है। साथ ही 32 Nm का टॉर्क मिलता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।ये इंजन बाइक को दमदार परफॉर्मेंस भी उपलब्ध करने में सहायता करेगा।साथ ही ये बाइक में पावरफुल परफॉर्मेंस और धाकड़ माइलेज भी दिया जायेगा
Rajdoot 350 बाइक कीमत
Rajdoot 350 bike के रेंज की बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 1.80 लाख बताई जा रही। Royal Enfield की पुंगी बजा देंगी New Rajdoot 350, कम कीमत में लबालब फीचर्स .