XUV700 जैसे शानदार look में launch हुई ब्रांडेड फीचर्स वाली Nissan X-Trail की SUV कार ।आये दिन मार्केट में बहुत सी कारे ग्राहकों को अपने look के कारण अपने और आकर्षित करने में जुटी है।जिसकी वजह ये है की अलग-अलग कारो की कम्पनियो में अपना अलग ही अंदाज नजर आएगी। निसान ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी, निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail), भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹35 लाख रखी गई है। तो आइये जानते ये कार के बारे में विस्तार से।
यह भी पढ़े :- 67W फ़ास्ट चार्जर और HD कैमरा क्वालिटी के साथ launch हुआ Redmi Note 12 Pro 5G smartphone
New Nissan X-Trail SUV कार फीचर्स
Nissan X-Trail की SUV कार के धांसू फीचर्स की बात करे तो आपको इस एसयूवी का डिजाइन आकर्षक और आधुनिक है, जिसमें स्प्लिट हेडलाइट्स, वी-मोशन ग्रिल, 20-इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स, और रैप-अराउंड एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं। ये कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा।जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो दोनो पर काम करेगा।जिसके मुताबित आपको ऑटो ऐसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, Wireless Phone Charger, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर , LED लैंप आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़े :- 6500 mAH बिग बैटरी के साथ 300MP फोटू क्वालिटी वाला launch हुआ Oppo Reno 13 Pro 5G स्मार्टफोन
New Nissan X-Trail SUV कार इंजन
Nissan X-Trail की SUV कार के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो आपको निसान एक्स-ट्रेल में 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से लैस है। यह इंजन 163 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। निसान X-Trail कार के टॉप स्पीड के मामले में आपको करीब 170 kmph की टॉप स्पीड देने में सफल होगी।ये कार इंजन की सहायता से ये कार में आपको 1 लीटर फ्यूल में लगभग 19km का माइलेज भी दिया जायेगा।
New Nissan X-Trail SUV कार कीमत
Nissan X-Trail की SUV कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 35 लाख बताई जा रही।