Monday, April 7, 2025
HomeAutoOla इलेक्ट्रिक ने शुरू की Hyper Delivery, रजिस्ट्रेशन वाले दिन ही घर...

Ola इलेक्ट्रिक ने शुरू की Hyper Delivery, रजिस्ट्रेशन वाले दिन ही घर ले जा सकेंगे स्‍कूटर

Ola Scooter (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने गुरुवार को हाइपर डिलीवरी की घोषणा की। इस सर्विस के तहत ओला के व्हीकल्स को रजिस्ट्रेशन वाले दिन ही घर ले जाया जा सकेगा। कंपनी ने हाइपर डिलीवरी पायलट की शुरुआत बेंगलुरु में की है।

ओला इलेक्ट्रिक ने जारी एक बयान में बताया कि हाइपर डिलीवरी के तहत ओला इलेक्ट्रिक के व्हीकल को ऑनलाइन या ओला इलेक्ट्रिक स्टोर से खरीदने के बाद ग्राहक कुछ ही घंटों में अपने फुली रजिस्टर्ड व्हीकल पर घर जा सकते हैं। इसके जरिए कंपनी ने ऑटोमोबाइल में अनुभव की तरह त्वरित-कॉमर्स लाया है। कंपनी ने कहा कि इस साल मार्च में 23,430 व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन किया गया है।

कंपनी का कहना है कि हाइपर डिलीवरी के तहत ओला इलेक्ट्रिक के व्हीकल को ऑनलाइन या ओला इलेक्ट्रिक स्टोर से खरीदने के बाद कुछ ही घंटों में ग्राहक अपने रजिस्टर्ड व्हीकल पर घर जा सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के कई चरणों को ऑटोमेटेड बनाने के लिए एआई को लागू किया है। कंपनी ने कहा कि पंजीकरण और डिलीवरी प्रक्रिया को आसान और अधिक कुशल बनाने के लिए बिचौलियों को हटा दिया है।

ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे पास एआई एलईडी ऑटोमेशन के जरिए वाहनों को पंजीकृत करने और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से घर में स्थानांतरित करने के लिए साइन इन है। प्रवक्‍ता ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक ने पंजीकरण प्रक्रिया में अधिकांश चरणों को स्वचालित करने के लिए एआई को लागू किया है, जिससे यह विशिष्ट पंजीकरण प्रक्रिया से जुड़े बिचौलियों को खत्म करने में सक्षम है। उन्‍होंने कहा कि इसने कंपनी को हाइपर डिलीवरी की पहल शुरू करने में सक्षम बनाया है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu