भारत का 70वां गणतंत्र दिवस राजपथ पर बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस बार समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ पहुंच कर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्य अतिथि सिरिल रामफोसा का स्वागत किया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित सभी केंद्रीय मंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवेगौड़ा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद रहे। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
देश के राष्ट्रीय पर्व #गणतंत्रदिवस समारोह के दौरान राजपथ पर राष्ट्रगान
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) January 26, 2019#republicdayindia #RepublicDay2019 pic.twitter.com/b0OuftKrvs
ध्वजारोहण के दौरान बैंड ने राष्ट्रगान बजाया और 21 तोपों की सलामी दी गई। इस साल गणतंत्र दिवस की थीम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से जुड़ी है और कई राज्यों की झाकियां राष्ट्रपिता को ही समर्पित रहीं। गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय सेना के तीनों अंगों ने शक्ति प्रदर्शन किया। इसमें दुश्मनों के छक्के छुड़ा देने वाले हथियारों को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया गया। सेना की अलग-अलग टुकड़ियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। परेड की शुरुआत में भीष्म टी-90 टैंक की झांकी ने सबको आकर्षित किया। वायुसेना ने अपने शक्तिशाली ध्रुव और रूद्र हेलीकॉप्टरों का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही आकाश मिसाइल को भी दुनिया के सामने प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही के-9 वज्र-टी स्वचालित होवित्जर तोपों को भी परेड में उतारा गया। वायुसेना की ओर से सुखोई और मिग लड़ाकू विमान का भी आसमान में प्रदर्शन किया गया।