Friday, March 14, 2025

पृथ्वी शॉ ने डेब्यू मैच में जड़ा शतक

अपने पहले ही टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शतक जड़ दिया। राजकोट में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। शॉ ने केवल 18 साल 329 दिन की उम्र में शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। शॉ तेंदुलकर के बाद सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए वहीं दुनिया के वे दूसरे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बने।
टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। पृथ्वी ने 99 गेदों पर टेस्ट करियर का पहला सैकड़ा पूरा किया। अपने शतक तक पहुंचने के दौरान पृथ्वी शॉ ने 15 चौके लगाए। पृथ्वी डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 15वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। पृथ्वी शॉ ने केवल 99 गेंद खेल कर अपना शतक पूरा किया और इस तरह वे सबसे तेज डेब्यू टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। सबसे तेज डेब्यू शतक शिखर धवन के नाम जिन्होंने साल 2013 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक लगाया था।

ये भी पढ़ें

Related Articles

Notifications Powered By Aplu