Sunday, March 16, 2025
Homeसिनेमामहाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग

महाराष्ट्र के हिंगोली में हुई अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग

मुंबई (हि.स.)। चुनाव आयोग की टीम ने शुक्रवार को हिंगोली हेलीपैड पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चेकिंग की। इसी तरह आज ही भाजपा नेता पंकजा मुंडे के बैग की जांच चुनाव आयोग ने की है।

बैग चेक करने के बाद अमित शाह ने कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और चुनाव आयोग के सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

इससे पहले चुनाव आयोग की टीम ने शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बैग और सामान की जांच की थी। उस समय उद्धव ठाकरे ने कहा था कि क्या चुनाव आयोग अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बैग चेक करेगा? इसके बाद चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, आदित्य ठाकरे की बैग की जांच की है। इसी कड़ी में आज चुनाव आयोग की टीम ने अमित शाह का बैग चेक किया।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu