Monday, March 24, 2025

उत्तराखंड के वरुणावत पर्वत में आग हुई विकराल, हाईटेंशन लाइन टूटने से सुलगी चिंगारी

उत्तरकाशी (हि.स.)। उत्तराखंड में उत्तरकाशी के वरुणावत पर्वत के जंगल में बुधवार शाम लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लपटें तेजी के साथ चारों तरफ फैल गईं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के वन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी की टीमें आग बुझाने में जुटी हुई हैं। पूरी रात टीमों ने मोर्चा संभाला। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी भटवाड़ी टैक्सी यूनियन एरिया में तैनात की गई हैं।

इस पर्वत के नीचे बफर जोन है। यहां कुछ लोगों के मकान हैं। वरुणावत पर्वत के ऊपर कुछ गांव भी हैं। इनमें काफी आबादी है। बताया गया है कि तूफान के कारण उत्तरकाशी जिले में डुंडा रेंज के मातली कक्ष संख्या दो के जंगल में हाई टेंशन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण आग लगी। इस कारण ऊर्जा निगम के को शटडाउन लेना पड़ा। इससे मातली और उत्तरकाशी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब एक घंटे तक ठप रही।

कुटेटी के ऊपर पहाड़ी पर स्थित जंगलों में भी आग लगी हुई है। वन विभाग के आठ कार्मिक आग बुझाने के प्रयास करते रहे। 33/11 केवी बड़कोट सब स्टेशन से निकलने वाला 11 केवी राजगढ़ी फीडर जंगल क्षेत्र में सिल्कियारा बैंड के पास पेड़ गिरने के कारण ब्रेक डाउन में है। इसके कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।

वरुणावत की आग को भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड व श्याम वन की तरफ से नियंत्रित कर लिया गया है। मगर तांबाखानी के ऊपर ढंगारी क्षेत्र में आग को बुझाने में कर्मचारी जुटे हुए हैं। अभी इंदिरा कॉलोनी आग की जद में है। आग बुझाने में टीमें लगी हुई हैं।

Related Articles

ये भी पढ़ें

Notifications Powered By Aplu