Friday, March 14, 2025

नरेन्द्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज, लगातार तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ

नई दिल्ली (हि.स.)। नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार रविवार शाम सवा सात बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले आज सुबह उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सदैव अटल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश से अनेक मेहमान मौजूद रहेंगे। जिसमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीक, नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ एवं भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे शामिल हैं। इसे देखते हुए जी-20 की तर्ज पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

इस बार नरेन्द्र मोदी सबसे बड़े मंत्रिमंडल के साथ शपथ ले सकते हैं। इसमें लगभग 60 मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। हालांकि चर्चा है कि भाजपा अहम मंत्रालय अपने ही पास रखेगी।

ये भी पढ़ें

Related Articles

Notifications Powered By Aplu