Tuesday, March 18, 2025
Homeसिनेमाकरण जौहर की पंजाबी फिल्म 'अकाल' में निमरत खैरा का दमदार अवतार,...

करण जौहर की पंजाबी फिल्म ‘अकाल’ में निमरत खैरा का दमदार अवतार, पहली झलक आई सामने

Karan Johar’s Punjabi film ‘Akal’: प्रसिद्ध फिल्म निर्माता करण जौहर इन दिनों अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘अकाल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म के जरिए वह बतौर निर्माता पंजाबी सिनेमा में कदम रख रहे हैं, जो इसे और भी खास बनाता है।

फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि निमरत खैरा भी अहम किरदार में नजर आएंगी। अब आखिरकार फिल्म ‘अकाल’ से निमरत खैरा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, जिसमें उनका दमदार और प्रभावशाली अवतार देखने को मिल रहा है।

करण जौहर की बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म ‘अकाल’ का ट्रेलर कल, 18 मार्च को रिलीज होने वाला है। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसे दर्शक हिंदी और पंजाबी दोनों भाषाओं में देख सकेंगे।

गिप्पी ग्रेवाल ने न केवल फिल्म का निर्देशन किया है, बल्कि इसकी कहानी भी खुद लिखी है। फिल्म में गिप्पी और निमरत खैरा के साथ गुरप्रीत घुग्गी, प्रिंसकंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, मीता वशिष्ठ, शिंदा ग्रेवाल और जरनैल सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu