Friday, March 14, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने डेनमार्क की पीएम फ्रेडरिक्सन पर हमले की निंदा की

नई दिल्ली (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को डेनमार्क की अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि वह बेहद चिंतित हैं।

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर शुक्रवार को कोपेनहेगन के मध्य में एक व्यक्ति ने हमला कर दिया था। इस हमले में उन्हें हल्की चोट लगी है। उनके कार्यालय यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित और स्वस्थ हैं, लेकिन वह इस घटना से इस समय सदमे में हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन पर हुए हमले की खबर से मैं बहुत चिंतित हूं। हम हमले की निंदा करते हैं। मैं अपने मित्र के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

ये भी पढ़ें

Related Articles

Notifications Powered By Aplu