Monday, March 17, 2025

सैमसंग ने भारत में लांच किया अपनी नई एफ सीरीज का पहला स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी नई एफ सीरीज का पहला स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ41 भारत में लांच कर दिया है। इसे फ्यूज़न ग्रीन, फ्यूज़न ब्लू और फ्यूज़न ब्लैक रंग में उतारा गया है।

भारत में Samsung Galaxy F41 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये तथा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।

भारत में इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर 16 अक्टूबर से बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान की जाएगी। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एफ41 की बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स से  भी की जाएगी।

डुअल-सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी एफ41 एंड्रॉयड 10 पर आधारित OneUI Core दिया गया है। साथ ही इसमें 420 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.4-इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले दिया गया है। इस में सैमसंग का Exynos 9611 चिपसेट लगाया गया है, जिसे 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ जोड़ा गया है।

Galaxy F41 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आने वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और लाइव फोकस सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh बैटरी दी गई है। सैमसंग का दावा है कि बैटरी एक चार्ज पर 21 घंटे तक ब्राउज़िंग टाइम या 48 घंटे तक वॉयस कॉलिंग बैकअप देने में सक्षम है।

सैमसंग ने इसके बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

Related Articles

Notifications Powered By Aplu