Friday, March 14, 2025
Homeसिनेमाआईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे श्रेयस अय्यर

आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे श्रेयस अय्यर

नई दिल्ली (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी है। रविवार देर शाम फ्रेंचाइजी मालिकों ने श्रेयश की लीग के आगामी सीजन के लिए अपना कप्तान घोषित किया है। दिसंबर 2024 में नीलामी में फ्रेंचाइजी टीम ने पौने 25 करोड़ में उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा था। टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं।

कप्तान चुने जाने के बाद 30 वर्षीय श्रेयश अय्यर ने पंजाब किंग्स मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया है। श्रेयस ने कहा, “मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें क्षमतावान और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए विश्वास को हम अपना पहला खिताब दिलाकर चुका पाएंगे”

हेड कोच रिकी ने कहा, “श्रेयस के पास खेल के लिए शानदार दिमाग है। कप्तान के रूप में उनकी साबित क्षमताएं टीम को बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम बनाएंगी। मैंने आईपीएल में पहले भी अय्यर के साथ अपना समय बिताया है, और मैं उनके साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। उनके नेतृत्व और टीम में प्रतिभा को देखते हुए, मैं आने वाले सीज़न के लिए उत्साहित हूं।”

पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, “हमने अपने कप्तान के रूप में श्रेयस की पहचान की थी एयरबस करण नीलामी के नतीजों से हम बहुत खुश हैं। उन्होंने खुद को इस प्रारूप में माहिर खिलाड़ी साबित कर दिया है और टीम के लिए उनका विजन हमारे लक्ष्यों से पूरी तरह मेल खाता है। उनके और पोंटिंग के फिर से हाथ मिलाने से हमें विश्वास है कि हमारी टीम के पास एक ठोस लीडरशिप है जो हमें हमारे पहले खिताब तक ले जाएगा।”

2024 में अय्यर के लिए यह एक शानदार साल रहा है। वह रणजी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2024 के आईपीएल अभियान में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी । इसके अलावा उनके नेतृत्व में मुंबई ने अपनी दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है।

Related Articles

Latest News

Notifications Powered By Aplu