अनुपम खेर ने दिया एफटीआईआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

फिल्‍म ऐंड टेलीविजन इंस्‍टिट्यूट ऑफ इंडिया- FTII के अध्‍यक्ष अनुपम खेर ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। अनुपम खेर ने एक दिन पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्‍यवर्धन राठौड़ को अपना इस्‍तीफा सौंपा है। उन्‍होंने कुछ देर पहले ही इसका ऐलान अपने ट्विटर पर किया है। अपने इस्‍तीफे की बात करते हुए अनुपम खेर ने ट्वीट किया, एफटीआईआई का अध्‍यक्ष रहते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला और यह मेरे लिए सम्‍मान का बात थी, लेकिन अपने इंटरनेशनल असाइंमेंट के चलते मैं इस संस्‍थान को अपना समय नहीं दे पाउंगा। इसलिए मैंने इस पद से इस्‍तीफा देने का निर्णय लिया है। अनुपम खेर एक इंटरनेशनल टीवी सीरीज से जुड़े हैं। अनुपम का कहना है कि उनके पास एफटीआईआई को देने के लिए बहुत अध‍िक समय नहीं है। इसल‍िए मैंने इस्तीफा देने का फैसला ल‍िया।
अनुपम खेर ने लगभग 500 से ज्यादा फिल्मों और थिएटर प्ले में काम किया है। वो कई इंटरनेशनल फिल्म से भी जुड़े रहे हैं। उनकी इंटरनेशनल फिल्म बेंड इट लाइक बेकहम को साल 2002 में गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेट किया गया था। अनुपम खेर को अब तक 8 बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है। जिसमें 5 बार उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है।