67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा: कंगना सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, मनोज व धनुष सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

67th National Film Awards Announced

केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण ने वर्ष 2019 के 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। कंगना रनौत को फ़िल्म ‘मणिकर्णिका’और ‘पंगा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार म‍िला है।

वहीं मनोज बाजपेयी को उनकी फिल्‍म ‘भोंसले’ के ल‍िए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का और धनुष को ‘असुरन’  के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है। सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म (ह‍िंदी) का पुरस्‍कार सुशांत स‍िंह राजपूत की आखिरी फिल्‍म ‘छ‍िछोरे’ को म‍िला है।

गैर-फीचर फिल्म की श्रेणी में ‘एनइंजीनियर ड्रीम’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्मबका पुरस्कार जीता, जबकि ‘मरक्कर-अराबिक्क दालिन्ते-सिम्हम’ को फीचर फिल्म की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से नवाज़ा गया।

इसके अलावा ‘कस्तूरी’ ने सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म (बेस्ट चिल्ड्रंस फिल्म) का पुरस्कार अपनी झोली में डाला। वहीं दूसरी ओर श्रीक्षेत्र-रु-सहीजता को सर्वश्रेष्ठ आर्ट एवं कल्चर फिल्म का पुरस्कार मिला।

सिक्किम को फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा अनुकूल राज्य (मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट) का पुरस्कार मिला। मराठी फिल्म बारदो में रान पतोला गाने के लिए सावनी रविन्द्रन को बेस्ट फीमैल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार। मलयालम फिल्म ‘जल्लिकट्टु के लिए गिरीश गंगाधरन को बेस्ट सिनेमटोग्राफी पुरस्कार दिया गया।