बंगाल हिंसा पर भड़कीं कंगना रनौत, की राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

Kangana Ranaut angry over Bengal violence

पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद हो रही हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले किये जा रहे हैं और भाजपा के कार्यालयों को निशाना बनाया जा रहा है। बंगाल में हो रही हिंसा में अब तक कई भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है।

बंगाल में हो रही हिंसा पर अभिनेत्री कंगना रनौत भड़क गई हैं और उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर ममता बनर्जी पर निशाना साधा और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

कंगना रनौत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि भाजपा को असम और पांडुचेरी में जीत हासिल हुई, लेकिन वहां से किसी हिंसा की कोई खबर नहीं आई। टीएमसी बंगाल का चुनाव जीती और वहां से सैकड़ों लोगों के मरने की खबर आ गई, लेकिन लोग कहेंगे कि मोदीजी तानाशाह हैं और ममता बनर्जी एक धर्मनिरपेक्ष नेता, बस बहुत हो गया।