कंगना रनौत की चुनौती: कहा लड़ाकू साबित होने पर छोड़ देंगी ट्वीटर

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विरोधियों पर हमलावर हैं। अब कंगना रनौत ने खुलेआम चुनौती दे दी है कि अगर कोई यह साबित कर दें कि उन्होंने यह झगड़ा शुरू किया है तो वह ट्विटर हमेशा के लिए छोड़ देंगी।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं एक बहुत ही लड़ाकू इंसान की तरह लग सकती हूं, लेकिन यह सच नहीं है, मेरा रिकॉर्ड है कि मैंने कभी भी लड़ाई शुरू नहीं की है। मैं ट्विटर छोड़ दूंगी अगर कोई भी यह साबित कर दे।

उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी लड़ाई शुरू नहीं की लेकिन मैं हर लड़ाई खत्म करती हूं। भगवान कृष्ण ने कहा कि जब भी कोई आपको लडऩे की चुनौती दे तो उसे अस्वीकार न करें।

कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ऑलम्पिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मैडल्स चाहिए। हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फिल्म नहीं है, जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेट्रफार्ज को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफी चतुर थे।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306643286174494721