निजी अस्पतालों का नियंत्रण अपने हाथ में लेगी गोवा सरकार, होगा मुफ्त इलाज: सीएम सावंत

Goa government to take control of private hospitals

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ऐलान किया है कि गोवा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज कर रहे सभी 21 निजी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती का अधिकार 17 मई से अपने हाथों में लेने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा कि सरकार इस उद्देश्य के लिए प्रत्येक निजी अस्पताल में अधिकारियों की नियुक्ति करेगी और डीडीएसएसवाई लाभार्थियों के लिए 100% मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कदम विभिन्न नियमों के उल्लंघन के मद्देनजर उठाया है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहा कि इस कदम से गोवा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जैसे अस्पतालों पर बोझ कम होगा। उन्होंने कहा कि सरकार केवल इन अस्पतालों से मरीजों की भर्ती का अधिकार लेगी, जबकि उनका प्रबंधन उनके पास ही रहेगा।