एसबीआई ने दी करोड़ों बचत खाता ग्राहकों को सौगात, पढ़ें पूरी बात

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों बचत खाता ग्राहकों को सौग़ात देते हुए बचत खाते से मिनि‍मम बैलेंस चार्ज पूरी तरह से खत्‍म कर दिया है। यानि कि अब एसबीआई के बचत खाता ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस चार्ज नहीं देना पड़ेगा और ग्राहक अपने खाते से जरूरत पड़ने पर सारी राशि निकाल सकेंगे। खाते का बैलेंस शून्य होने पर भी बैंक की ओर से अब इस पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इसके अलावा एसबीआई ने एसएमएस चार्ज भी माफ कर दिया है। वर्तमान में मेट्रो सिटी में रहने वाले को एसबीआई के बचत खाता ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस के तौर पर 3000 रुपये, वहीं सेमी-अर्बन सिटी में रहने वाले ग्राहकों को 2000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों के बचत खाता ग्राहकों को 1000 रुपये मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य था, इससे कम बैलेंस होने पर बैंक शुल्क काट लेता था, लेकिन अब बैंक के करोड़ों ग्राहकों को ये शुल्क नहीं देना पड़ेगा।